जोधपुर :जोधपुर साल की शुरुआत में छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरेाप में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।इस अपराध में कथित साठगांठ के लिए जोधपुर के शेरगढ़ अनुमंडल स्थित स्कूल के एक अन्य अध्यापक की तलाश की जा रही है।शेरगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक राजू राम चौधरी ने बताया कि फरार दो शिक्षकों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया और मुख्य आरोपी सुरजाराम को बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शेरगढ़ अनुमंडल के मोकमगढ़ के बाबा की नीमबाड़ी में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरजाराम ने मार्च में स्कूल में छात्रा से तीन से चार बार बलात्कार किया था, जबकि इस दौरान एक अन्य शिक्षक साही राम ने कमरे के बाहर पहरा दिया। दोनों ने लड़की को धमकी दी कि वह किसी से इस घटना का जिक्र नहीं करे।पुलिस ने बताया कि लड़की के पेट में दर्द होने के कारण उसका पिता उसे अस्पताल लेकर गया, जहां उसके साथ बलात्कार होने और उसके गर्भवती होने की बात सामने आई।
Recent Comments