25.9 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने शुरू की तैयारियां, बच्चों के लिए खास ध्यान

Must read

भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की भी चेतावनी दी है. विशेषज्ञों ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं. लिहाजा संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है

एक्सपसर्ट्स की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे संक्रमित हो सकते हैं. प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और कोविड अस्पतालों में सर्वसुविधायुक्त ICU वार्ड तैयार हो रहा है. 360 बिस्तरों के साथ ICI वार्ड की तैयारी शुरू हो गई है. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 50 बिस्तर का बच्चों का ICU तैयार हो रहा है

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुटी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संक्रमण से बच्चों के उपचार के लिए अस्पतालों में सभी जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन, कंज्यूमेंबल्स के साथ स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार तैयारियां में जुटी हुई है. कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले प्रदेश भर के कोविड अस्पतालों में ही बेड और ICU वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है. प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में पहले चरण में 1267 बेड बढ़ाये जा रहे हैं. 767, ICU और HDU बेड बढ़ाने तैयारियां शुरू हो गयी है

कोरोना की तीसरी लहर से से पहले सरकार अब तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के 13 शासकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी अस्पतालों में बेड बढ़ाने, आवश्यक उपकरण, संयंत्र एवं अन्य सामग्री को तत्काल खरीद कर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!