मध्यप्रदेश। किसानो को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि किसानो को लेकर कांग्रेस केवल बाते करती है जबकी हम किसानो के लिए धरातल पर काम करती है। वही ग्वालियर के भाजपा नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा है कि यह भाजपा के लिए झटका नही है भाजपा को इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है। आज यहां मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज जी की इच्छा शक्ति है, वे सदैव से किसानों के पक्ष की रही है । वे सदैव से किसानों के लिए काम करते आए हैं, और हम सदैव से किसानों के लिए काम करते आए हैं। उन्होने कहा कि अब चुकी साध, चोर, लंपट और ज्ञानी अपनी सिगत सबकी जानी कांग्रेस धोखा देती रही, इसलिए उनको ऐसा लगता है कि सब उनके जैसे ही है।
कांग्रेस कि उनकी सरकार ने कौन सा वादा निभाया 10 दिन के अंदर एक भी व्यक्ति का 2 लाख का कर्जा माफ हो तो बताएं । लड़कियों को स्कूटी नहीं दे पाए, युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए, इसलिए इनको सब ऐसे ही नजर आता है। खाली खजाने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मन चाहिए कुछ कर गुजरने के लिए भाषण नहीं मन चाहिए संसाधन तो सभी जुट जाएंगे, संकल्प का धन चाहिए। दिग्विजय सिंह के यूरिया की कालाबाजारी पर उठाए सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शायद उन्होंने अपने भाई के विजुअल और फुटेज नहीं देखे जो कमलनाथ की सरकार में थे खाद की कालाबाजारी को लेकर, लक्ष्मण सिंह खुद ताला तोड़ने गए थे । दिग्विजय सिंह सिर्फ झूठ बोलने की ही खा रहे हैं । जनता के बीच जाना नहीं है, केवल ट्विटर और टीवी पर दिखते हैं।