नई दिल्ली। देशभर में दीवली की धूमधाम है। इस मौके पर जहां लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को दीवाली गिफ्ट दे रहे हैं। वहीं अब सरकार भी लोगों को दीवाली का तोहफा दे रही है। इस दीवाली सरकार लोगों को फ्री गैस सिलेंडरदे रही है। इसका लाभ अगर आप भी उठाना चाह रहे हैं तो आपको आवेदन करना होगा।
सरकार ने गरीब वर्गों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इस योजना के लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर का तोहफा मिल रहा है। वर्तमान में इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के निवासी को मिल रहा है। सरकार ने इस साल दीवाली पर लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए फ्री गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। इसका लाभ लाखों परिवार को होगा।
अगर आप भी इसका लाभ पाना चाहते हैं तो आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी एलपीजी कनेक्शन से लिंक होना चाहिए और गैसे एजेंसी से ई-केवाईसी (E-kyc) होना चाहिए। अगर आपने यह काम अभी तक नहीं करवाया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम निपटा लेना चाहिए। इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थी को पहले सिलेंडर के लिए पैसे देने होंगे फिर 3-4 दिन के भीतर उनके बैंक अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे।
आपको सबसे पहले नजदीक के गैस एजेंसी जाना है।
यहां जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करवाना होगा।
इसके बाद आपको अपना गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और ई-केवाईसी करवाना होगा।