नई दिल्ली। कारों और दोपहिया वाहनों के बाद भारत की नजर देश की सड़कों पर Electric Three Wheeler चलने वाले 60 लाख तिपहिया वाहनों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने पर है। सरकार ने 2030 तक देश की सड़कों पर दौड़ने वाले कुल वाहनों के 30 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने का लक्ष्य तय किया है।
ये भी पढ़े : Weather Update : MP के इन जिले में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी
इसी के अनुरूप सरकार की निगाह थ्रीव्हीलर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में बदलने पर है, माल ढुलाई वाले वाहनों से लेकर कचरा निपटान वैन तक को इलेक्ट्रिक में बदलने से थ्रीव्हीलर वाहनों की परिचालन की लागत घटेगी। चारपहिया वाहनों के उलट तिपहिया वाहनों में डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करने या बदलने Electric Three Wheeler के आसान विकल्प आते हैं, जिससे वाहन को चार्ज होने में लगने वाले समय की बचत की जा सकेगी ।
ये भी पढ़े स्वास्थ्य महकमे का डेंगू रोकने का दावा फेल, 10 नए डेंगू पॉजिटिव के साथ 45 हुई मरीजों की संख्या
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर अनुषंगी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने अलग-अलग तरह के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक से चलने वाले एक लाख तिपहिया वाहनों की खरीद को लेकर 3,000 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है।
ये भी पढ़े : इंदौर के इस मंदिर में गणपति बप्पा को लगाया जाएगा 51 हजार लड्डुओं का भोग
सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक Electric Three Wheeler अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, ‘‘निविदा जारी करने से पहले हमने मांग जुटाने के लिए हमने सार्वजनिक प्रकिया की।
उन्होंने कहा इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी करने से बेहतर कीमत प्राप्त होगी। आचार्य ने कहा 18 महीने में वादे के अनुसार एक लाख इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन देने की निर्माताओं की क्षमता हालांकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बोली-पूर्व सम्मेलन में 20 मूल Electric Three Wheeler उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े : थाईलैंड में ‘सिटी ऑफ़ गणेशा’, गणेशा की सबसे बड़ी मूर्ति भी यहीं पर