Home होम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी होली की हार्दिक बधाई ,कोरोना...

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी होली की हार्दिक बधाई ,कोरोना से बचाव के लिए ​भी कही कई सारी बातें

रायपुर: रंगों के पर्व होली के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

उन्होंने कहा है कि होली रंगों का त्योहार है, यह लोगों के जीवन में रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि होली पर्व मनाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विशेष सावधानी बरतें। साथ ही भीड़ वाले जगहों में जाने से बचें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथों को बार-बार धोते रहें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version