11.3 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

राज्यपाल, CM ने शिक्षकों को किया सम्मानित, इतने छात्रों को मिली गणवेश राशि

Must read

भोपाल।राजधानी के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हॉल में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मानित शिक्षकों में 8 प्राथमिक-माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में निश्शुल्क गणवेश योजना के तहत प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में लगभग 324 करोड़ रुपये एक क्लिक में स्थानांतरित किए गए। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम पहले शिक्षक दिवस, 5 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। सभी सम्मानित शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान राशि, शाल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। वहीं, पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षकों को विशेष सम्मान राशि 11 हजार रुपये दी गई।

तीन विद्यार्थियों को विशेष सम्मान निधि
समारोह में राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले भिंड जिले के उद्योतगढ़ के कक्षा 10 के छात्र दीपक वर्मा को 25 हजार रुपये की विशेष सम्मान निधि दी गई। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर पांचवे स्थान पर रहीं बालाघाट जिले की लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर और 31वें स्थान पर रहने वाले भोपाल के कक्षा 7 के छात्र आरुष नाग को 15-15 हजार रुपये की विशेष सम्मान निधि दी गई। इन छात्रों के गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी के सम्मानित शिक्षक
दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शिक्षक शीला पटेल, शाजापुर जिले के शासकीय नवीन प्राथमिक स्कूल ताजपुर के शिक्षक वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले की शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा के शिक्षक राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला समरसिंगा के शिक्षक राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ जिले के बांगुपरा शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की शा. प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर और सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला भीरा खंडवा के शिक्षक संजय कुमार रजक को सम्मानित किया गया।

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के सम्मानित शिक्षक
इंदौर के गुरुकुलम महू के उच्च माध्यमिक शिक्षक जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट उमावि की शिक्षिका अमिता शर्मा, मंदसौर के शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना, भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा, उज्जैन के शासकीय कन्या उमावि सराफा की शिक्षिका ज्योति तिवारी और शहडोल के शासकीय एमएलवी उमावि की शिक्षिका अंजना द्विवेदी का नाम भी शामिल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article

error: Content is protected !!