CM शिवराज के साथ राज्यपाल मंगू भाई भी होंगे इन कार्यक्रम में शामिल

उमरिया। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनाव में राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में शामिल होने वाले हैं, उनके साथ अब एक बार फिर से कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल भी इस पूरे कार्यक्रम के दौरान शामिल हो रहे हैं।

 

 

भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक श्रीधर राव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उमरिया जिले में महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल होने आ रहे हैं, जो आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 

 

इन कार्यक्रमों में करेंगे मुख्यमंत्री सहभागिता…

सीएम शिवराज उमरिया में 24 मई को महिला सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण किया जाएगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन होगा।

करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!