भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विधायक गोविंद सिंह ने सरकार को चेतावनी दी है कि भिंड और उसके आसपास के इलाकों में अवैध खनन नहीं रुका तो वह 15 अगस्त को भिंड में सत्याग्रह करेंगे। उनका कहना है वो कई बार राज्य सरकार को चंबल में अवैध खनन रोकने के लिए पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद भी रेत खनन पर कोई रोक नहीं लगी है। सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने रेत खनन रोकने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो वो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दिन का सत्याग्रह करेंगे और उपवास पर बैठेंगे।
गोविंद सिंह का आरोप है कि भिंड में अवैध खनन कर रेत उत्तर प्रदेश में बेची जा रही है। इससे ना सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि गलत तरीके से अवैध खनन पर नदियों को भी नुकसान हो रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि रेत खनन के मामले पर हर स्तर पर शिकायत कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर उन्हें सत्याग्रह का रास्ता चुनना पड़ा है। कांग्रेस की सरकार में रहते हुए भी गोविंद सिंह ने अवैध खनन का मुद्दा उठाया था। उस दौरान तत्कालीन खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और गोविंद सिंह के बीच विवाद भी हुआ था।