बाइक स्कूटी की टक्कर से दादा-पोते गिरे, तो पीछे से आ रही कंटेनर ने कुचला

बड़वानी। समीपस्थ राज्य महाराष्ट्र में शहादा के पास अनरदबारी में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसे में खेतिया निवासी रिटायर्ट शिक्षक व उनके पोते की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद सारंगखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिए शहादा अस्पताल भेजा। शनिवार को दोनों के शवों को खेतिया लाया गया। हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतिया निवासी रिटायर्ट शिक्षक लक्ष्मण पिता महादु बड़गुजर (80) उनके पोते यश पिता जगदीश बड़गुजर (20) के साथ पारिवारिक कार्य से रिश्तेदार के घर ग्राम वर्शी तहसील शिंदखेड़ा गए थे। वहां से स्कूटी क्रमांक एमपी46एमडब्ल्यू0178 से खेतिया के लिए लौट रहे थे। शहादा के पास अनरदबारी में आगे चल रहें वाहन को ओवरटेक करने के दौरान उनकी स्कूटी सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमएच39बीई6849 से टकरा गई। इसमें बाइक सवार राहुल पाटील, यश और लक्ष्मण सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर क्रमांक एमएच40वाय 9113 ने यश और उनके दादा लक्ष्मण को रौंद दिया।

 

 

 

हादसे में दादा-पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां मौजूद होटल के संचालक ने हादसे की सूचना सारंगखेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा। पुलिस मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले कंटेनर का पता लगा रही है। हादसे के बाद दादा-पोते के शव देखकर घर में यश की मां व दो चाचियाें का रो-रोकर बुरा हाल था। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। नगरवासियों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!