बैंक में बंदूक लोड करते समय गार्ड से चली गोली, महिला घायल

बालाघाट। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए दस्तावेजों को पूर्ण करने के लिए इन दिनों बैंकों में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैंक आफ इंडिया में बंदूक लोड करते समय गार्ड के हाथों गोली चल जाने से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

बुढ़ी निवासी केशर सुलताना लाड़ली बहना योजना के लिए डीपीटी कराने के लिए सुबह करीब 9.30 बजे गोली मोहल्ला में संचालित बैंक आफ इंडिया पहुंची थी। यहां पर वह लाइन लगाकर बैंक की शटर खुलने का इंतजार कर रही ही थी कि इसी दौरान अचानक ही उसे गोली चलने की आवाज आई और शटर के अंदर से गोली के छर्रे उसके पैर में आकर घुस गए जिससे खून निकलने लगा और बंदूक की आवाज से भगदड़ मच गई। घायल महिला के साथ ही आठ से 10 अन्य महिलाएं भी लाइन लगाकर खड़ी थीं। जिसके बाद बैंक प्रबंधन बाहर आया और घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा।

बैंक आफ इंडिया के परिसर में गोली चलने की घटना को लेकर बैंक के प्रबंधक शशांक सोमकुंवर ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे की बात है जब बैंक का गार्ड गंगाराम सहारे अपनी लाइसेंसी बंदूक को ड्यूटी में तैनाती के लिए लोड कर रहा था। इस दौरान अचानक ही उससे मिस फायर हो गया और गोली महिला के पैर में आकर लगी है। गार्ड प्रशिक्षि‍त है और लखनऊ की सिक्योरिटी कंपनी का है, जिसकी सूचना भी कंपनी को दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!