मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने रविवार काे ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयाेजित कार्यक्रम में 15 फरवरी से मेला शुरू हाेने की घाेषणा कर दी है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर, राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया, परिवहन मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्री एवं वरिष्ठ नेता माैजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि काेराेना संक्रमण के खतरे के कारण इस बार मेला लेट जरूर हुआ है, लेकिन इसकी भव्यता में काेई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि वाहन खरीदी में छूट के साथ यदि आपने कुछ और भी मांगा हाेता ताे वह भी दे देते। मुख्यमंत्री ने मेले के संदर्भ में कहा कि जाे पहले मिलता था, वह ताे ठीक है।
अब हमें यह प्लानिंग करना चाहिए कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं, जिससे मेले की भव्यता अधिक बढ़ सके। उन्हाेंने कहा कि जनप्रतिनिधि, मेला व्यवसायी इस संबंध में अपने बेहतर सुझाव दें आैर मंत्रियाें के साथ बैठकर इस पर बेहतर प्लान तैयार करें।
परिवहन मंत्री बाेले-नुकसान हाेता है, सिंधिया ने कहा-नुकसान नहीं राजस्व बढ़ता हैः कार्यक्रम के दाैरान परिवहन मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आरटीआे छूट के कारण शासन काे हालांकि नुकसान हाेता है, लेकिन फिर भी मिलना चाहिए। वहीं राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आरटीआे छूट से नुकसान नहीं हाेता है, बल्कि राजस्व बढ़ता है।
तेजी से शुरू हुआ दुकान निर्माण का कामः ग्वालियर व्यापार मेले के शुभारंभ की घाेषणा की जानकारी मिलने के साथ ही मेला व्यवसायियाें ने दुकान निर्माण का काम तेज गति से करना शुरू कर दिया है।