ग्वालियर : CM शिवराज सिंह ने देखी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को बयां कर रही प्रदर्शनी

ग्वालियर :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देखी मोतीमहल में संभागायुक्त कार्यालय परिसर में लगी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को बयां कर रही प्रदर्शनी, साथ ही CM ने दीदियों द्वारा बनाई गई चाय पी और कहा दीदियों को सशक्त बनाएंगे।

इस प्रदर्शनी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने महिलाओं के स्व -सहायता समूहों ने लोकल फ़ॉर वोकल की सफल दास्ता गढ़ीं हैं। एक जिला एक उत्पाद में शामिल ग्वालियर जिले के सैंड स्टोन टाइल्स की खाड़ी देशों सहित दुनियाँ के अन्य धनवान देशों में धूम है।

ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत किये गये हेरिटेज के कार्य़, ग्रीन स्पेश की उपलब्धता तथा सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रस्तावित स्मार्ट रोड एवं मोबलाइजेशन से संबंधित कार्यो को दर्शाया गया है।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर की विरासत की विरासत सहेजी जा रही है। साथ ही नागरिको को अत्याधुनिक सुविधायें भी दी जा रहीं हैं।

अमृत के तहत अत्याधुनिक एवं सुनियोजित तरीके से मूर्त रूप ले रहे पेयजल व सीवर के काम ग्वालियर शहर में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। स्वच्छता को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
मोतीमहल में लगी प्रदर्शनी में विकास इन आयामों का बखूबी ढंग से प्रदर्शन किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!