الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर आबकारी विभाग की टीम ने युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार, बियर और...

ग्वालियर आबकारी विभाग की टीम ने युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार, बियर और हुक्का जब्त

Gwalior

ग्वालियरः अबकारी विभाग ने शुक्रवार देर रात शहर के रेस्टोरेंट, पब और होटलों में दबिश दी है। इस दौरान आबकार विभाग ने शहर के चार रेस्टोरेंट, पब और होटल से युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौके से हुक्का और बियर भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने युवक-युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े :  Christmas and New Year celebrations में नहीं बजेगा DJ,जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश   

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के रेस्टोरेंट, पब और होटलों में देर रात हुक्का और बियर पार्टी की जाती है। मामले की जानकारी होने पर आबकारी विभाग ने चार रेस्टोरेंट, पब और होटल पर दबिश देकर युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पार्टी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने मौके से बियर के साथ मिला हुक्का जब्त किया है।

ये भी पढ़े :   राजधानी समेत इन शहरों में नाईट कर्फ्यू खत्म , जानिए लिस्ट  
error: Content is protected !!
Exit mobile version