ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नकली नोट चलाने आए युवक को पुरानी छावनी चौराहा पर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 200 के 14 नोट और ₹100 के 19 नोट मिले हैं। जब पुलिस ने युवक से नकली नोट बरामद किए तो एक बार तो पुलिस भी इन नोटों को असली समझ बैठी।
कुछ नोटों पर एक ही सीरियल के नंबर अंकित होने के कारण पुलिस को आशंका है कि यह नोट स्कैन किए हुए हैं। पुलिस युवक से पूछताछ कर नोट स्कैन करने वाले रैकेट में शामिल लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी चौराहे पर एक स्कूटी पर घूम रहा एक युवक नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस जब चौराहे पर पहुंची और तो वहां एक युवक नजर आया। संदेह के आधार पर पकड़ कर युवक की जेब की तलाशी ली तो एक पर्स में 100 और 200 रुपये के नोट दिखाई दिए।
जब पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की तो युवक ने पुलिस को बताया है कि उसको यह नोट एक ट्रक चालक दे गया उसे अभी भी नहीं पता कि यह नोट असली है या नकली है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवक के पास से मिले नोट देखकर एक बार तो पुलिस भी चकमा खा गई। नोट देखने में बिलकुल असली थे। पुलिस ने जब युवक से पूछा तो वह दावे के साथ कहने लगा कि नोट असली है। जब पुलिस ने नोटों की बारीकी से जांच की तो 200 के 6 नकली नोटों पर एक ही सीरियल नंबर थे। इसी तरह 100 के तीन नोटों पर भी एक ही सीरियल नंबर थे। पुलिस ने युवक के पर्स में से 200 के 14 और 100 के 19 नोट बरामद किए हैं।