ग्वालियर : दो युवतियों के बीच पार्क में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, गाली गलौज और मारपीट के बाद साथी युवकों ने कराया शांत

ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर बने गांधी उद्यान में उस समय हंगामा मच गया जब 2 महिलाओं ने एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जैसे तैसे करके दोनों महिलाओं के साथ मौजूद युवकों ने लड़ाई को समझा-बुझाकर शांत कराया और महिलाओं को पार्क से रवाना किया। दरअसल गांधी उद्यान में महिलाओं और बॉयफ्रेंड की आपसी लड़ाई सबके सामने आ गई और पार्क में सबके सामने 2 महिलाओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया दोनों महिलाएं एक दूसरे पर अनर्गल आरोप लगा रही थी आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों ही महिलाओं के बीच गाली गलौज चलते-चलते अचानक मारपीट शुरू हो गई।

हालांकि बाद में दोनों महिलाओं के साथ चल रहे युवकों ने उन्हें एक दूसरे से अलग किया और अपने साथ ले गए अब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। दोनों महिलाओं के बीच गाली गलौज और मारपीट क्यों हुई इसका ठीक तरह से खुलासा नहीं हो सका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!