CM शिवराज के ग्वालियर दौरे पर कही गई प्रमुख़ बातें
- ग्वालियर के समग्र विकास के लिए आज बैठक की है,
- शहर विकास, रोजगार, व्यापार, उद्योग के लिए रोडमेप तैयार किया है,
- 5 साल में 5 हज़ार करोड़ के विकास कार्य होंगे
- स्मार्टसिटी के तहत ग्वालियर शहर की तस्वीर बदल रही है,
- 2130 करोड़ के काम स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे है,
- वेस्टर्न बायपास 418 करोड़ रुपए का रिंग रोड़ तैयार होगा,
- इस रोड के दोनों तरह संस्थानों को जंगह देंगे,
- PWD की 89 करोड़ की सड़कें बनेगी,
- एलिवेटेड रोड स्वर्णरेखा नाले पर बनेगा, जो गवलियर विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। एलिवेटेड रोड़ 850 करोड़ रुपए
- की लागत से बनेगा। इसका सर्वे जल्द होगा,
- 240 करोड़ से रेलवे सुविधाओ का विस्तार होगा, 70 करोड़ में बस स्टैंड बनेगा,
- ग्वालियर को चंबल का पानी देने के लिए 250 करोड़ की योजना शुरू होगी,
- दिव्यांग स्टेडियम 145 करोड़ से तैयार होगा, 50 करोड़ की लागत से एक अंतर राष्ट्रीय स्टेडियम बनाएंगे।
- महाराजबाड़ा, तानसेन जन्मस्थली सहित अन्य ऐतिहासिक जगहों को विकसित करेंगे,
- ग्वालियर चंबल टूरिस्ट सर्किट को और विकसित करेंगे,
- अंचल में रोजगार बढ़ाने के लिए रूप रेखा बनाई है,
- ग्वालियर के विकास में आज की बैठक मील का पत्थर साबित होगी शिवराज
- शराब बंदी को लेकर बोले, मैंने एक भी शराब की नई दुकान नही खुलने दी,
- नशा मुक्ति अभियान चलाकर शराब बन्द करने की कोशिश करेंगे,
- माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
- दिग्विजय पर बोले दिग्विजय की विश्वसनीयता नही बची, उनकी बात कांग्रेस ही नही मानती, अब वो महाराज को आशीर्वाद दे रहे हैं, कोई मानेगा क्या सीएम
error: Content is protected !!