ग्वालियर। जिले के चीनोर में आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत एक घूसखोर रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर ने ग्रामीण की जमीन से अतिक्रमण हटाने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक चीनोर तहसीलदार ऑफिस में जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रीडर कुलवेंद्र रावत को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घूसखोर रीडर हिम्मतगढ़ के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा से जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर 20 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
जैसे तैसे करके बात तय हुई और आज 15 हज़ार रुपए रीडर को देना तय किया गया। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से भी की गई। जिसके तहत तैयारी के साथ जाल फैलाकर तहसीदार रीडर को चिनोर डबरा रोड पर ररुआ तिराहे के पास रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में आरोपी कुलवेंद्र रावत को भितरवार SDM का रीडर बनाया गया था।