G-LDSFEPM48Y

Gwalior: देर तक सोने के लिए पापा ने डांटा, बेटे ने सुसाइड पॉइंट से कूद कर दे दी जान

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिता की डांट से नाराज बेटे ने गुस्से में किले से छलांग लगा दी। करीब 50 फीट की गहराई में पत्थर पर गिरने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पत्थर और झाड़ियों में फंसे शव को निकालने में पुलिस को करीब एक घंटा लगा।

घटना बुधवार सुबह की है। बहोड़ापुर उरवाई गेट के पीछे और कोटेश्वर मंदिर के पास किले की दीवार को सुसाइड पॉइंट के नाम से जाना जाता है। बुधवार सुबह यहां टहलने आए कुछ लोगों ने एक छात्र को छलांग लगाते हुए देखा। तत्काल मामले की सूचना बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस बिना देर किए किले पर पहुंची। कूदने वाला किले की दीवार और तल के बीच में करीब 50 फीट की गहराई पर पत्थरों और झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। तत्काल पुलिस ने नगर निगम के दमकल दस्ते को सूचना दी। पुलिस और नगर निगम के अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। जब टीम छात्र तक पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके शव को बाहर निकालने में पुलिस को करीब एक घंटा लग गया।

मृतक की शिनाख्त हजीरा के मेजर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय छात्र साहिल राठौर के रूप में हुई है। गदाईपुरा निवासी साहिल राठौर 12वीं का छात्र था। बुधवार सुबह वह देर तक सोता रहा तो उसके पिता ने बोर्ड परीक्षा होने की बात कहकर उसे फटकार लगा दी। पिता के डांटने से नाराज साहिल ने कपड़े बदले और गुस्से में घर से निकल आया।

उसके इस तरह घर से निकलने पर पिता और भाई उसकी तलाश करने निकले, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद एक लड़के के किले से कूदने की जानकारी मिली। जब साहिल का भाई विनोद किले पर पहुंचा तो मृतक की पहचान अपने भाई साहिल के रूप में की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!