ग्वालियर में कोरोना से एक पुलिसकर्मी हरवीर सिंह की मौत हो गई। वह लगातार लोगों को संक्रमण से बचाने ड्यूटी कर रहे थे। 15 दिन पहले खुद संक्रमित हो गए। इन 15 दिन में उन्होंने मौत से कड़ा संघर्ष किया। तीन अस्पताल भी बदले, लेकिन डॉक्टर उसकी जिंदगी नहीं बचा सके। शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
जिले के बेहट सर्कल स्थित बिजौली थाना के कांस्टेबल आरक्षक हरवीर सिंह यादव 15 दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उनको हल्की सी गले में खराश हुई थी। टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आए। वायरस का असर इतना तेज था कि दो दिन में उनको पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। परिजन ने तत्काल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
यहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल मुरार में भर्ती कराया। यहां मामूली सुधार के बाद अच्छी सुविधा के लिए फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां शुक्रवार सुबह हरवीर सिंह ने अंतिम सांस ली। हरवीर असली कोरोना योद्धा था, क्योंकि संक्रमित होने से पहले तक वह लगातार संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए काम कर रहा था। लोगों को जागरूक करना, पुलिस मोबाइल में अनाउंसमेंट करना आदि । उसकी मौत की खबर के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।