ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि डबरा क्षेत्र में अवैध शराब घर पर बनाई जा रही है। जिसपर ग्वालियर पुलिस औऱ आवकारी विभाग ने अबैध शराब बनाने बाली फ़ैक्टरी पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 388 पेटी देसी शराब, पैकिंग सामग्री, मशीन, लगभग 10 हजार खाली पव्वे बरामद किए हैं। कार्रवाई के साथ ही एक आरोपी गुरमीत सिख को पुलिश ने मौके से गिरफ्तार कर लिया हैं। शराब की कीमत लगभग 15 लाख से अधिक कीमत बताई जा रही हैं।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में अवैध देसी शराब बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। इसको देखते हुए डबरा के चीनोर रोड स्थित सरदार के डेरे पर यह कार्रवाई की गई हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई को देख माफियाओं में डर है।