ग्वालियर। आज से राजमाता विजयरजे सिंधिया विमानतल से 4 नई फ्लाइट शुरू की गई है। यह फ्लाइट ग्वालियर से इंदौर एवं ग्वालियर से दिल्ली के लिए शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ वर्चुअल रूप से जुड़कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद थे। नई फ्लाइट का समय ग्वालियर से इंदौर सुबह 8:30 बजे रखा गया है, तो वही ग्वालियर से दिल्ली के लिए फ्लाइट दोपहर 12:20 को रवाना की जाएगी। दिल्ली से ग्वालियर सुबह 8:10 होगी ,तो वही इंदौर से ग्वालियर की वापसी दोपहर 12:00 बजे हुआ करेगी। नई फ्लाइटों की सौगात से मुसाफिरों को सबसे बड़ी सुविधा यह होगी ,कि अब ग्वालियर से 90 मिनट में इंदौर और 70 मिनट में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। 4 नई उड़ान शुरू होने के बाद अब ग्वालियर की देश के 10 शहरों से सीधी एयर कनेक्टिविटी हो गई है।
नई फ्लाइट की सौगात से विकास की संभावनाओं को नए पंख मिलेंगे- शिवराज सिंह चौहान
नई फ्लाइट के शुभारंभ के मौके पर दिल्ली से केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े थे। वही ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ,तो वही इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद थे। नई फ्लाइट के शुभारंभ पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि आज ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात मिली है। इससे विकास की संभावनाओं को नए पंख लगेंगे। आज की ये सौगातें प्रदेश, ग्वालियर और इंदौर के विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगी। हम हर जिला मुख्यालय के आसपास हवाई पट्टी भी बना रहे हैं। वहीं, नई फ्लाइट के शुरू होने के बाद ग्वालियर अब देश के 10 प्रमुख शहरों से सीधे हवाई सेवा से जुड़ गया है। नई फ्लाइट शुरू होने से ग्वालियर चंबल अंचल के पर्यटन और व्यापार जगत को लाभ मिलेगा। वहीं, इमरजेंसी में दिल्ली और इंदौर जाने वाले मुसाफिरों के लिए ये बड़ी सौगात है।
मेरी दादी के नाम से ग्वालियर एयरपोर्ट भव्य बनेगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है,कि देश मे इंदौर है, जिस पर गर्व होता है,यह कई मामलों में नम्बर वन है। वाटर प्लस, सफाई में, टीकाकरण में नम्बर वन है, मध्यप्रदेश का गौरव इंदौर है। आज दो ऐतिहासिक शहरों को हम जोड़ रहे है,जो दिल से जुड़े हुए है, अब हवाई सेवा से जोड़ रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा,कि पिछले 53 दिनों में 58 फ्लाइट मध्यप्रदेश को दी है। पहले 424 प्लाइट उड़ती थी, अब 738 हो चुकी है। 314 अतिरिक्त फ्लाइट का मूवमेंट हुआ है,
इंदौर पहले 8 शहरों से जुड़ा हुआ था। 53 दिनों में 5 शहरों से और जोड़ दिया यानी 13 शहरों से। वहीं
ग्वालियर पहले 4 शहरों से जुड़ा हुआ था लेकिन अब 6 अतिरिक्त शहरों से जुड़ गया है, यानी कि 10 शहरों से जुड़ गया है। इसके साथ ही उन्होनें ये भी कहा, कि ग्वालियर में नया हवाई अड्डा, एक भव्य एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जो मेरी दादी के नाम से है। 500 करोड़ का बजट है, अगर प्रदेश सरकार उसकी जमींन को फाइनल कर दें, तो आज से हमारा विभाग काम करने लगेगा।
आपको बता दें, कि आज ग्वालियर शहर को हवाई क्षेत्र में नई सौगात मिली है। ग्वालियर से इंडिगो की चार नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। इंडिगो ने ग्वालियर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली, इंदौर-ग्वालियर, दिल्ली-ग्वालियर सेवा शुरू की है। जबकि ग्वालियर के दिल्ली और इंदौर से सीधे जुड़ने से ग्वालियर चंबल अंचल के उद्योग और व्यापार को भी गति मिलेगी।