Friday, April 18, 2025

ग्वालियर: साइंस कॉलेज के छात्रावास के सेप्टिक टैंक में मिला कंकाल, शव की पहचान बनी बड़ी चुनौती

ग्वालियर। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय परिसर में अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह कंकाल कॉलेज परिसर से कुछ दूर बने छात्रावास के सेप्टिक टैंक में मिला है। फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है, कि आखिरकार यह कंकाल किसी महिला का है या फिर किसी पुरुष का है। फिलहाल पुलिस कंकाल को सेफ्टी टैंक से निकलवा कर मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या की भी आशंका

झांसी रोड थाना इलाके में बने साइंस कॉलेज के छात्रावास  के पास बने सेफ्टी टैंक में  जैसे ही किसी कंकाल  की सूचना पुलिस को मिली। वैसे ही मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम को मौके पर पहुंच गई और  घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया  प्रारंभिक जांच पड़ताल में जो बात सामने आई है।

उसके मुताबिक यह इलाका कॉलेज के पिछवाड़े में है जहां अक्सर लोगों का कम आना जाना होता है। शनिवार को चरवाहे ने वहां कुछ बदबू देखी ,तो उसे कुछ अजीब सा लगा। उसने सेप्टिक टैंक में जाकर देखा तो वहां कंकाल जैसी कोई चीज दिखाई दी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

dead body science college gwalior

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि यह कंकाल करीब 20 से 30 दिन पुराना हो सकता है। साथ ही पुलिस ने यह आशंका भी जताई है, कि यह  हत्या का मामला भी हो सकता है। क्योंकि  किस तरह से कंकाल सेफ्टी टैंक के अंदर से पाया गया है। उससे इस बात को बल मिल रहा है कि कहीं किसी की हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक छुपाया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती  मृतक की पहचान  करना है पुलिस की ओर से मृतक की उम्र और उसके लिंग का पता करने के लिए हड्डियों की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को निकलवाकर उसकी पहचान  के प्रयास शुरू कर दिए हैं  साथ ही कई बिंदुओं को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है।

dead body science college gwalior

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!