ग्वालियर। बीते 7 दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कोरोना संक्रमण के बाद से होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भर्ती किया गया है। आपको बता दें ,कि पुलिस अधीक्षक कोरोना वैक्सीन के दोनों दूर लगवा चुके हैं इसके बाद भी वायरस ने उन पर अटैक किया है फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
दिन-रात कानून व्यवस्था और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने में लगे हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी 7 दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद वे होम क्वॉरेंटाइन में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें घर पर इलाज का फायदा नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उनका सिटी स्कैन कराया था जिसके बाद एहतियात के तौर पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें खेड़ापति मंदिर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है खास बात यह है,कि पुलिस अधीक्षक अमित सांगवी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। बहरहाल इसके बाद भी एसपी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।