एक्शन में ग्वालियर एसपी, नो एन्ट्री में ट्रकों की एन्ट्री देख की बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात पुलिस कप्तान अमित सांघी अपने टीम के साथ शहर के औचक निरीक्षण पर निकल गए। रामाजी का पुरा में ट्रकों की लाइन देखकर वह दंग रह गए। यहां पता लगा कि यह ट्रक नो एन्ट्री में बेला की बावड़ी से छोड़े गए हैं। तत्काल एसपी ने बेला की बावड़ी पॉइंट पर तैनात तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही ट्रैफिक थाना मेला के दो सिपाहियों को भी लापरवाही पर लाइन का रास्ता दिखाया है। रात को एसपी सांघी के सड़क पर होने से शहर भर की पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद सड़कों पर कारों को रोककर चैकिंग शुरू कर दी। एक दर्जन कार काली फिल्म चढ़ी पकड़ी गई हैं। करीब 20 दोपहिया वाहन संदेह के आधार पर थाने भेजे गए हैं।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे ग्वालियर एसपी अमित सांघी को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि नो एन्ट्री में पुलिस जवान भारी वाहनों को एन्ट्री दे रहे हैं। जिससे शहर में रात के समय यातायात जाम के हालात बन जाते हैं और सड़क हादसों की भी संभावना बनी रही है। जिस पर पुलिस कप्तान अमित सांघी सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात गश्त चेक करते हुए रामाजी का पुरा पहुंचे तो यहां से भारी वाहनों को निकलते पकड़ा। पूछताछ की गई तो पता चला कि यह वाहन गिरवाई थाना क्षेत्र के बेला की बावड़ी और पुरानी छावनी स्थित निरावली होते हुए आ जा रहे हैं। लापरवाही पर पुलिस कप्तान ने बेला की बावड़ी पर पदस्थ आरक्षक रामअवतार, टीकाराम व राकेश को निलंबित कर दिया। वहीं मेला यातायात थाने से निरावली पर पदस्थ दो आरक्षक को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं।

 

पुलिस कप्तान अमित सांघी ने बताया कि इन दोनों पॉइंट से भारी वाहन शहर से होकर गुजर रहे है, जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है। ऐसी ढीली पुलिसिंग पर उन्हें निलंबित व लाइन अटैच किया गया है। इस तरह की पुलिसिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!