G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर : बिल्डिंग से युवती ने लगाई छलांग, आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस।

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बहुमंजिला अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवती वायु नगर महाराज पुरा की रहने वाली थी। वह गोला का मंदिर स्थित साईं अपार्टमेंट में किसके पास आई थी या सिर्फ आत्महत्या के मकसद से ही यहां तक पहुंची थी। इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह साईं अपार्टमेंट में आती हुई दिख रही है।

युवती वायु नगर में रहती थी। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। ऐसा मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का कहना है। युवती का नाम ज्योति चंसोलिया बताया गया है। गोला का मंदिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घर वालों का यह भी कहना है, कि वह डिप्रेशन में रहती थी उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन अपने घर से कब और कैसे ज्योति निकल गई इसके बारे में परिवार के लोगों को भी कुछ पता नहीं चला है युवती ने इतना जरूर अपने पिता ओमप्रकाश से कहा था कि वह भगत सिंह नगर में अपनी सहेली के यहां जा रही है।

उसके पिता एक बैंक में काम करते हैं ज्योति सुबह ग्यारह बजे के आसपास साईं अपार्टमेंट पहुंच गई थी। पिता का यह भी कहना है कि उसका इलाज चल रहा था और वह ज्यादा समय घर पर ही रहती थी शाम के समय घूमने के लिए जरूर निकलती थी लेकिन जो कदम ज्योति ने उठाया उसे सुनकर वह खुद हतप्रभ हैं फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर ज्योति की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!