ग्वालियर की बेटी बनी महाराष्ट्र की टॉपर, डॉक्टर की बेटी ने किया टॉप

ग्वालियर। ग्वालियर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ अतुल सहाय एवं मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता सहाय की बेटी अनुष्का सहाय ने के.ई. एम. अस्पताल मुंबई से एमएस ईएनटी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है।खास बात यह है कि उन्होंने पूरे महाराष्ट्र के सभी मेडिकल कॉलेज के सभी विषयों के विद्यार्थियों से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 

उन्होंने महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज में सर्वाधिक अंक लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। डा. अनुष्का की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के विख्यात लिटिल एंजेल हाई स्कूल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने देश के प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की।

 

अब वो ईएनटी में मास्टर डिग्री करने के बाद वह विदेश में फेलोशिप करने के लिए जाएंगी। शहर के समाजसेवी एवं सामाजिक संगठनों के साथ ही चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने उनसे माता पिता की तरह ही देश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा करने की उम्मीद जताई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!