Friday, April 18, 2025

सीएम के बगल में बैठकर किया भोजन, युवक निकला लकड़ी चोर

सीधी। इंटरनेट मीडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर भोजन करने वाला युवक लकड़ी चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है। युवक का नाम अरविंद गुप्ता निवासी गोतरा भदौरा है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को लाडली बहना सम्मेलन एवं भू अधिकार पत्र वितरण करने सीधी जिले के गोतरा गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने पट्टा वितरण के बाद लोगों के साथ भोज भी किया। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बोलने से परहेज कर रहे हैं।

 

बता दें कि शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र के गोतरा गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 142 लोगों को भू अधिकार पट्टा वितरित किया। भू अधिकार पत्र वितरण के बाद महिलाओं द्वारा बनाए गए भोजन को ग्रहण कर रहे थे उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा भू अधिकार पत्र दिए जाने वालों को भी भोज कराया गया। मुख्यमंत्री के बगल में बैठा हुआ अरविंद गुप्ता को जंगल विभाग की टीम ने 7 अप्रैल को एक मोटरसाइकिल से 7 नग लकड़ी पटरा ले जाने के आरोप हैं गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया था। बेल पर अरविंद को कुछ दिन पहले ही छोड़ा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!