क्या फिर बढ़ा कोरोना का ख़तरा, 27 जिलों में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट

भोपाल। कोरोना का कहर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोग जान गवाई है। हालांकि बीते दिनों से प्रदेश में कोरोना का कहर कम हो गया है। वहीं एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संकट आने लगा है।

प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना के डेल्टा वेरियंट की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल के 177 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिला है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों से अब तक भेजे गए 1654 सैंपलों में से 628 में अलग-अलग वैरिएंट मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 540 यानी 33 फीसद में डेल्टा वैरिएंट मिला है। राजधानी भोपाल में डेल्टा वेरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं।

वहीं उज्जैन में 2, रायसेन में 2, दतिया में 1 और अशोकनगर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 से भी कम पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसकी जानकारी दी है। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह काबू में है। बीते 24 घंटे में केवल 14 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बुधवार को 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी मात्र 284 आई है। संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से भी ऊपर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!