20.1 C
Bhopal
Thursday, December 12, 2024

हवलदार का एसपी को धमकी भरा मैसेज, ये है पूरा मामला

Must read

राजगढ़। ब्यावरा थाने में पदस्थ कार्यवाहक हवलदार देवेंद्र सिंह मीणा के मैसेज से तहलका मच गया है। एसआई दीपांकर गौतम की हत्या के बाद देवेंद्र ने एसपी आदित्य मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है।

हवलदार ने लिखा है कि मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी डाली है। मुझे बहुत दुख हुआ है, शायद ऊपर जाएगा अब यह (सिटी टीआई वीरेंद्र धाकड़)। आपका दो स्टार वाला (स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला टीआई उनके पास जाएगा। धाकड़, गौतम के पास जाएगा।

एसपी ने हवलदार को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने हवलदार देवेंद्र सिंह मीणा के संबंध में गैरहाजिरी की रिपोर्ट भेजी थी। जब इसकी जानकारी मीणा को मिली तो उसने एसपी आदित्य मिश्रा को वॉट्सऐप किया।

जिसमें नाम लिखे बिना टीआई धाकड़ को मारने की धमकी दी। साथ ही वीरेंद्र सिंह को मैसेज कर स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास भेजने की धमकी दी है। इस मामले की जानकारी टीआई ने एसपी मिश्रा को दी।

एसपी ने एसडीओपी को सौंपी जांच
एसपी ने आदेश में कहा कि देवेंद्र मीणा ने अनुशासनहीनता की है। वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी देकर अनुचित व्यवहार किया है। इससे लिए उन्हें सस्पेंड किया जाता है। एसपी ब्यावरा ने एसडीओपी नेहा गौर से सात दिन में प्राथमिक जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

बता दें एसआई दीपांकर गौतम का मर्डर पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया था। एसआई को कार से कुचल दिया था। अब हवलदार से धमकी भरे मैसेज को एसपी ने गंभीरता से लिया है।

देहात थाना क्षेत्र के चमारी गांव में खेत में पानी देने के विवाद में तीन लोगों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की। परिजनों ने बुजुर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपियों ने उसके परिजनों को धमकी दी है।

दरअसल, चमारी गांव निवासी रामभरोसे पुत्र नानकराम पुष्पद (50) आशोक यादव के खेत में काम करता है। शनिवार को खेत में पानी दे रहा था। उस दौरान पाइप लगाने को लेकर विजय सिंह जाटव और मुकेश जाटव ने लाठियों से हमला कर दिया। जिससे नानकराम के सिर, कंध और हाथ-पैर में चोटें आई है।

पीड़ित का कहना है कि अब तक दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी गोविंद मीना ने कहा कि बुजुर्ग के बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!