ग्वालियर। शहर में अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे खत्म हुआ है और लोगों ने चैन की सांस ली है, ऐसे में अब बच्चों में वायरल फीवर के साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नई जांच रिपोर्ट में 29 मरीजों के सैंपलों की जांच की थी, जिनमें 6 बच्चों सहित 15 को डेंगू निकला है। जिनमें से 10 डेंगू पॉजिटिव मरीज ग्वालियर के है। इसके अलावा 5 मरीजों में से दो मुरैना ,शिवपुरी, टीकमगढ़ और इंदरगढ़ का एक-एक मरीज शामिल है। इससे पहले आई रिपोर्ट में 7 डेंगू पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 45 हो गई है, जिसमें 15 बच्चे शामिल है।
ये भी पढ़े : इंदौर के इस मंदिर में गणपति बप्पा को लगाया जाएगा 51 हजार लड्डुओं का भोग
डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से कहीं ना कहीं स्वास्थ्य में महकमे के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। ग्वालियर शहर में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज दीनदयाल नगर, हरिशंकर पुरम, गांधीनगर, मुरार ,गुड़ा गुड़ी का नाका, हजीरा और सिकंदर कंपू आदि क्षेत्रों में मिलते हैं। स्वास्थ्य विभाग को इन सभी इलाकों की जानकारी होने के बावजूद भी शहर में ना तो कहीं फॉगिंग या कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होते दिखाई नहीं दे रहा है। शायद इसी के चलते डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
ये भी पढ़े : थाईलैंड में ‘सिटी ऑफ़ गणेशा’, गणेशा की सबसे बड़ी मूर्ति भी यहीं पर