الرئيسية प्रदेश ग्वालियर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा, डबरा में बनेगा सौ...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा, डबरा में बनेगा सौ बिस्तरों का अस्पताल

ग्वालियर :- मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डबरा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिये सौ बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण पर लगभग साढ़े 6 करोड़ की अनुमानित लागत आयेगी। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह घोषणा रविवार को डबरा सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान की हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डबरा एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक आधुनिक अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए डबरा के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि डबरा के सिविल अस्पताल परिसर में ही नवीन मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा।

आगें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। जिसे शासन स्तर से स्वीकृत कराकर आवश्यक राशि मंजूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द से जल्द अस्पताल का निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version