G-LDSFEPM48Y

नगर निगम ऑफिस में स्वास्थ्य अधिकारी ने तलवार से काटा केक video viral 

देवास | मध्यप्रदेश नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर का एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो उनकी बर्थडे पार्टी का है. जिसमें वे नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम के ऑफिस में ही तलवार से केक काट रहे हैं. इसके बाद उनके एक अन्य साथी ने भी तलवार से केक काटा और जन्मदिन के कुछ मिनटों के बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया|

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बर्थडे पार्टी में शामिल कर्मचारियों में से किसी ने भी मास्क तक पहनने की जहमत तक नहीं उठाई. इस मामले में निगम आयुक्त ने तलवार से केक काटना गलत बताया और स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा है

जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख रामसिंह केलकर का जन्मदिन था. अपने अधिकारी को खुश करने के लिए कर्मचारियों ने उनका जन्मदिन निगम कार्यालय में ही मनाने का प्लान बनाया और केक भी मंगवाया. गलती ये हो गई कि केक काटने के लिए चाकू की जगह तलवार का उपयोग किया गया

इस पूरे मामले में रामसिंह केलकर का कहना है कि दूसरे कर्मचारी ही केक और तलवार लाए थे. उन्होंने माना कि ऐसा करना गलत है, चूक हुई है, लेकिन साथियों की खुशी को नजरअंदाज नहीं कर सकते थे. बताया गया है कि केलकर 26 फरवरी को रिटायर्ड हो रहे है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!