नई दिल्ली : CBSE और CISCE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी या नहीं, इस पर केंद्र सरकार दो दिन में अंतिम फैसला लेगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से यह बात कही गई। केंद्र सरकार की यह दलील स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन का समय दिया है और अगली सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। बता दें, ये परीक्षाएं रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 28 मई के दिन लगाई गई याचिका में दोनों बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश महेश्वरी की बेंच एडवोकेट ममता शर्मा से उनकी याचिका की एक कॉपी केन्द्र सरकार, CBSE और CISCE बोर्ड को देने को कहा है।
CBSE बोर्ड और केन्द्र सरकार के अधिकारी 1 जून को बैठक में कोरोना के हालातों की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लेंगे। इससे ठीक एक दिन पहले कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू हो रही है। वहीं कई रिपोर्ट में यह सामने आया है कि CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने से लेकर कम समय और कम विषयों की परीक्षाएं कराने पर भी विचार कर रहा है। इधर CISCE बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि 12वीं के छात्रों के इस साल और 11वीं के औसत नंबर भेजें। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर विचार कर रहा है।