सीधी। दशहरे के त्यौहार पर पारिवारिक कार्यक्रम में खुशियां मातम में बदल गईं। ट्रक और आटो की भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई। इसमें महिला समेत मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आटो में सात लोग सवार थे। चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सीधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र की है। हादसे की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। सभी आटो सवार बरहौंव संस्कार में शामिल होने के लिए धनखोरी गांव से महाराजपुर जा रहे थे।
शाम करीब सात बजे यशराज मोटर्स के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 5396 और ऑटो क्रमांक एमपी 53 आर 2124 के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो सवार कंचन साकेत पत्नी संजू साकेत 30 वर्ष, माधुरी साकेत पत्नी हरीश साकेत 35 वर्ष और शिवा साकेत पुत्र हरीश साकेत 12 वर्ष सभी निवासी धनखोरी की मौत हो गई। माधुरी और शिवा के बीच मां और बेटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए। मां और बेटे का दर्दनाक मौत होने से दोनों ही पक्षों में मातम का माहौल है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। शेषमणि मिश्रा जिला अस्पताल सीधी पहुंचे और सभी घायलों को भर्ती कराया।ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों को मर्चुरी में रखा गया है।- शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोड़ी