ट्रक-बस की जोरदार भिड़ंत, मौके से ड्राइवर फरार

उज्जैन। बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाना में शुक्रवार शाम यात्री बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस क्रमांक एमपी 09 एफए 2268, जो दसई से उज्जैन जा रही थी, ग्राम मौलाना में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक जीजे 16 झेड 9833 से भिड़ गई। दुर्घटना में बस की आगे की सीट पर बैठे 8 यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

घायलों में कन्हैया डामर (दसई), नफीसा खान, जायदा शाह, जीनत शाह (शुजालपुर), इलियास पटेल (कलमोडा), शायरा बाई (भाटबामंदा), और सुन्दरबाई (जामनिया) शामिल हैं। बस चालक को भी चोटें आईं। सभी घायलों को बड़नगर अस्पताल भेजा गया, जहां से कुछ को गंभीर स्थिति में उज्जैन के चरक भवन रैफर किया गया।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ विनोद प्रजापत (दसई) की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

ग्रामीणों और दुकानदारों ने राहत कार्य में मदद की और घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। लोगों के अनुसार, ट्रक तेज गति से उज्जैन की ओर से आ रहा था। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने वाहनों को हटाकर बहाल किया।

घट्टिया थाना क्षेत्र के आगर रोड पर शांति ढाबे के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार नरेंद्र बाथम (37 वर्ष) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को एंबुलेंस से उज्जैन भेजा गया। हादसे की सूचना घट्टिया थाना पुलिस और अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!