बाइक और बस की जोरदार भिड़त, मौके पर ही दो लोगों की मौत

खंडवा। खंडवा में बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जिले के पुनासा मार्ग पर सुलगांव के मोड़ पर हुआ। जिसकी तस्वीर रोड किनारे लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखा रहा है कि एक बाइक सीधे बस से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस से टकराने के बाद दोनों बाइक सवार बाइक समेत उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घनगांव पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए दोनों अधेड़ मोहना के निवासी है। यह लोग सनावद से वापस मोहना आ रहे थे। तभी सुलगांव के मोड़ के पास हादसा हो गया। यह घटना घटनास्थल से कुछ दूरी पर मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मृतकों के नाम आनंद राम पिता मोतीराम (50), पन्नालाल पिता छगनलाल (50) है। धनगांव पुलिस ने दोनों के शव को सिविल अस्पताल सनावद भिजवाया और वहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!