इंदौर। आखातीज से एक दिन पहले सोमवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट रही। अक्षय तृतीया के स्वयंसिद्ध मुहूर्त में शादियां खूब होती हैं। इसके अलावा हिंदू धर्म में इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले सोने और चांदी के रेट में आई गिरावट से सराफा बाजार में चहल-पहल बढ़ा दी है। गहनों की खरीदार काफी उत्साहित है। सोमवार को इंदौर में सोना 450 रुपये टूटकर 53 हजार के नीचे 52800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसके साथ ही चांदी भी 700 रुपये टूटकर 65 हजार से नीचे 64300 रुपये प्रति किलो रह गई। सोने और चांदी में गिरावट की एक वजह यह भी है कि निवेशकों की रुचि बुलियन मार्केट से हटकर शेयर मार्केट की तरफ ज्यादा होना है। इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इनकी कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है।
दुनियाभर के बाजार से मिली कमजोर संकेत के बाद एमसीएक्स वायदा मार्केट में भी कीमतें काफी टूट गई हैं। कामेक्स पर सोना घटकर ऊपर में 1899 नीचे में 1875 डालर प्रति औंस और चांदी घटकर ऊपर में 22.85 नीचे में 22.56 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी-रवा 52800 सोना (आरटीजीएस) 52800 सोना 22 कैरेट (91.60) 48360 रुपये प्रति दस बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी 53250 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64300 चांदी कच्ची 64400 चांदी (आरटीजीएस) 64400 रु. प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 65100 रुपये पर बंद हुई थी।