इंदौर। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की रुचि कम होने के साथ ही निवेशकों की बिकवाली आने से वायदा काफी टूट गया। कामेक्स पर सोना घटकर 1958 डालर प्रति औंस और चांदी 25.57 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। इसके समर्थन में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी गई। इस वजह से हाजिर बाजार में दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट रही। इंदौर में सोना 200 रुपये टूटकर 52200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये घटकर 67700 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का कहना है कि एक बार फिर से शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में पिछले कई दिनों की तेजी के बाद इस सप्ताह की शुरुआत से सोने-चांदी में आई गिरावट के साथ होने से वैवाहिक सीजन वालों की खरीदी बाजारों में बढ़ने की संभावना है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1958 नीचे में 1931 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.57 नीचे में 25.00 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा 52000 सोना (आरटीजीएस) 52650 सोना 22 कैरेट (91.60) 48225 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोना केडबरी 52200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67700 चांदी कच्ची 67800 चांदी (आरटीजीएस) 69275 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी 68000 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना स्टैंडर्ड 52200, सोना रवा 52100, चांदी पाट 67800, चांदी टंच 67700, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।