28.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इतने दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश बारिश का सिलसिला बना हुआ है। एक बार फिर बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अगले तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 14 जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट बताया है।

 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, इंदौर, ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। बड़वानी में 12, बुधनी, रावटी में 11, बटियाबढ़, लालबर्रा, बालाग, बाड़ी, बेगमगंज में 9, नर्मदापुरम, नागदा, अमरकंटक, उमरेह, जुन्नारदेव में 8, करांजिया, गढ़ाकोटा, वेंकटनगर, सागर, छपारा, पचमढ़ी, सतवास, उदयपुरा, सैलाना, उदयनगर, रायसेन में 7 सेमी तक पानी गिरा है

 

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

 

विभाग ने दो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट जारी कर बताया है कि ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं यलो अलर्ट बता रहा है कि सागर संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है।

 

मौसम विभाग के आंकड़ों में तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण तापमान भी गिरा है। दिन में जहां 4.7 डिग्री तक की गिरावट रही, वहीं रात में 2.8 डिग्री पारा गिरा है। प्रदेश में सबसे गर्म रतलाम रहा। यहां का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है। नर्मदापुरम जिले में 84 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!