Saturday, April 19, 2025

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

भोपाल :  मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासतौर से मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाके में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक छिंदवाड़ा सिंगरौली, सीधी और रीवा समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश की सम्भवना जताई गई है

मध्य प्रदेश में मानसून आने से पहले ही बारिश का दौर जारी था. अब जबकि मॉनसून आ चुका है तो बारिश भी दिल खोलकर हो रही है. प्रदेश में अभी तक तय कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो जून के आखिरी महीने तक प्रदेश में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि सामान्य कोटा बारिश का इस दौरान 3.36 इंच का ही है. इस हिसाब से देखें तो करीब 80 फ़ीसदी ज्यादा बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!