भोपाल। एमपी में अब भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है। तो चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव से अगले 4 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार है। आज भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों बारिश के अलर्ट है। अगले 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश और हवा की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा चल सकती है। अनुमान है कि एक हफ्ते के अंदर मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। वही 25 जून से फिर प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने से ग्वालियर में बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। अगले दो से तीन दिन में मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। अगले दो-तीन दिन तक ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश होने का अलर्ट जताया है, जबकि भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में भी तेज बारिश होगी। भोपाल में 21 से 24 जून तक तेज और हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात परिसंचरण से जबलपुर सहित संभाग के आस-पास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इंदौर में अगले दो दिन बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी और 23 व 24 जून को वर्षा होने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश की संभावना है। 22 जून को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना में बारिश के आसार है। 23 जून को नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा और 24 जून को उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना और अशोकनगर में बारिश की अलर्ट है।
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में निम्न दाब क्षेत्र दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तरी मध्य प्रदेश पर केंद्रित है। इसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अवदाब के रूप राजस्थान से होता हुआ पूर्वी-उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। बिहार और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। इस चक्रवात से लेकर विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी है, जो झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पूर्वी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है, जिसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है।