G-LDSFEPM48Y

MP के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश  में मानसून का असर दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। आज भी कई जिलों में भारी से हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैशहडोल,उमरिया,बालाघाट,छतरपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी भोपाल में भी देर शाम गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बारिश के बाद मध्यप्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जोरदार बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि हर साल 15 जून के आसपास मानसून प्रदेश में एंट्री करता है।

मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक इंदौर में बुधवार रात स्थानीय स्तर पर लोकल सिस्टम बनने से शहर के कुछ हिस्से में बारिश हुई। इंदौर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी लेकिन गर्मी के साथ नमी भी बनी हुई थी। वायुमंडल में अस्थिरता के कारण देवास से आए बादलों से इंदौर के कुछ हिस्से में बारिश हुई।

वर्तमान में ग्वालियर व बुंदेलखंड के ऊपर से एक द्रोणिका गुजर रही है। इसके असर से ही इंदौर में बुधवार रात को बारिश की स्थिति दिखाई दी। इंदौर जिले में देवास से लगे शहर के पूर्वी हिस्से में विजय नगर, पलासिया व रीगल क्षेत्र में बारिश हुई। वहीं देपालपुर, सांवेर सहित कई तहसीलों में बारिश नहीं हुई। इंदौर में गुरुवार को भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इंदौर में अभी हल्की बारिश का दौर दिखाई दे रहा है लेकिन मानसून की मूसलादार बारिश देखने के लिए अभी शहरवासियों को कुछ दिन इंतजार करना होगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!