24.9 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

सड़क पर चलने वाला हेलीकॉप्टर, लोग देखकर हुए हैरान

Must read

दमोह। दमोह जिले में सड़क पर चलने वाले हेलीकॉप्टर के देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। एक व्यक्ति ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर की शक्ल में मॉडिफाइ कराया है, जब वह इसे लेकर दमोह से गुजरा तो लोग इसे देखने के लिए जमा हो गए।

 

आपने हेलीकॉप्टर को हमेशा आसमान पर उड़ते देखा होगा, लेकिन हाल ही में दमोह में सड़क पर दौड़ने वाला एक हेलीकॉप्टर पहुंचा, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इसे देखने के लिए सड़क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल एक कार को हेलीकॉप्टर की तरह मॉडिफाई कराया गया है, जिसे दूर से देखने पर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ये आखिर है क्या ।

 

सागर जिले के देवरी गांव निवासी राम किशन पटेल ने इस हेलीकॉप्टर को बिहार से तैयार कराया है। वे पूरे बुंदेलखंड में इस हेलीकॉप्टर को शादी और विवाह में किराए पर लेकर जाते हैं। गुरुवार को वे इसे दमोह जिले के जबेरा में एक शादी में लेकर पहुंचे थे और वहां से सुबह वापस दमोह की और लौट रहे थे। सागर-दमोह मार्ग पर स्थित बांसातारखेड़ा गांव के पास वे कुछ देर के लिए रूके, तो हेलीकॉप्टर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इस हेलीकॉप्टर में बकायदा ऊपर पंखा लगा है और पीछे का सेफ भी बिल्कुल हेलीकॉप्टर की तरह है।

 

पटेल ने बताया कि उन्होंने इस कार को चार लाख रुपये में तैयार कराया है। ऑर्डर मिलने पर वह दूल्हा पक्ष से बरात में इसे शामिल कराने ले जाते हैं। रात में एलईडी लाइटों की वजह से यह और आकर्षक हो जाता है। रंगीन लाइट से सजा हेलीकॉप्टर रात में असली नजर आता है। पटेल ने बताया कि उन्होंने पुरानी कार को खरीदा था और उस गाड़ी को हेलीकॉप्टर बनवाया है। उन्होंने कुछ हटकर करने का सोचा था। आये दिन देखने में आता था कि किसी संपन्न परिवार के दूल्हे की बारात हेलीकॉप्टर से आई और वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर ले गया, लेकिन गरीब परिवार के लोग हेलीकॉप्टर से बरात नहीं ले जा सकते, इसलिए उन्होंने कार को ही हेलीकॉप्टर की शक्ल दे दी, जिससे गरीब का सपना भी पूरा हो सके। भले ही असली हेलीकॉप्टर नहीं है, लेकिन हजारों लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए आती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!