हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: देर रात पदाधिकारियों की होगी घोषणा, कार्यकारिणी के परिणाम शनिवार को होंगे घोषित

ग्वालियर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह से ही जिला न्यायालय के बाहर वकीलों का जमावड़ा लगा हुुुआ है। बार से जुड़े करीब 3562 वकील शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला न्यायालय के तीन हॉल में हो रही मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव की खास बात यह है ,कि पहले जहां 70 टेबलो पर मतदान की प्रक्रिया होती थी। उसे बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया गया है भूतल और प्रथम तल के बार कक्ष के अलावा सभागार में भी वकीलों के लिए वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आईडी प्रूफ के साथ वकीलों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिया जा रहा है।

चार बजे तक मतदान खत्म होने के बाद 1 घंटे का विराम लेने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और रात लगभग 12 बजे से पहले सभी पदाधिकारियों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सिर्फ कार्यकारिणी के लिए चुनाव परिणाम दूसरे दिन यानी शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

खास बात यह है, कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां सीधा मुकाबला है लेकिन उपाध्यक्ष और सचिव के लिए बहू कोणीय मुकाबला है सचिव पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है। मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के लिए 4 कोषाध्यक्ष के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि कार्यकारिणी के लिए सबसे ज्यादा संख्या यानी 26 वकील अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इंदरगंज चौराहे से लेकर अंदर तक वकीलों का जमावड़ा है। लोग अपने अपने समर्थकों के साथ मतदान के लिए जा रहे लोगों को लुभाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच अधिवक्ताओं का मानना है, कि उन्हें ऐसा प्रत्याशी चुनना है जो वकीलों की समस्याओं को प्राथमिकता से मजबूती से सरकार के सामने रख सके। क्योंकि कोरोना काल में अधिकांश वकीलों की माली हालत खराब हुई है। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान हो सके।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो लंबे समय से विचाराधीन उसे लागू करवाया जा सके। इसके साथ ही महिला वकीलों के लिए अलग से बैठने कोर्ट और हाई कोर्ट में विशेष हॉल बनाए जाएं। जहां वे सुकून के दो पल अपने सहयोगियों के साथ बिता सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!