الرئيسية प्रदेश कांग्रेस MLA मसूद की जमानत याचिका पर आज आ सकता है हाईकोर्ट...

कांग्रेस MLA मसूद की जमानत याचिका पर आज आ सकता है हाईकोर्ट का फैसला

Congress MLA Masood

भोपाल। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की जमानत याचिका पर आज फैसला आ सकता है। हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है।

बता दें कि मसूद के भोपाल जिला अदालत में सरेंडर को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। लेकिन बुधवार को मसूद ने सरेंडर नहीं किया। कहा जा रहा था कि जमानत नहीं मिलने पर मसूद जिला कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। फिलहाल आज हाईकोर्ट मसूद की जमानत याचिका पर फैसला आएगा।

उल्लेखनीय है कि ​कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान में प्रदर्शन किया था। इस मामले में मसूद पर आरोप है कि उन्होंने इकबाल मैदान में हजारों की भीड़ इकट्ठा की और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला भाषण दिया। आरोपी बनाए गए 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि विधायक मसूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से फरार है। ​

error: Content is protected !!
Exit mobile version