ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में मोती महल के मान सभागार में संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की गई। इसके तहत कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का अफसरों को उन्होंने निर्देश दिया।
अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम किए जाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी बाजारों में घूम कर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। यह निर्देश भी पुलिस के आला अफसरों को दिए गए हैं।
शहर के प्रत्येक क्षेत्र में इंसिडेंटकमांडर की फिर से तैनाती की जा रहीं हैं। शहर में रेस्टोरेंट्स, जिम सिनेमाघर आदि को बंद कर दिया गया है।सिर्फ रेस्टोरेंट्स में पार्सल सुविधा के लिए छूट दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने तीन कैटेगरी में अस्पतालों का प्रबंधन किया है ,जिसके तहत गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिले इसके इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता से अपील की है,कि अगर लॉकडाउन जैसी स्थिति से बचना है ,तो कोविड गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा लॉकडाउन जैसी स्थिति के लिए तैयार रहें।
बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मिलकर अभियान चलाएंगे। त्योहारों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि घरों में ही होली का त्यौहार मनाए आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले।
इस बैठक में पुलिस के आला अधिकारी स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारी और अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए थे। सभी को महामारी से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी हुए हैं। जिसके तहत सभी एकजुट होकर संक्रमण की रोकथाम के लिए मैदान में उतर गए हैं।