जबलपुर | मध्यप्रदेश में हाई प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। आरोप भाजयुमो के पूर्व नगर महामंत्री पर है। हालांकि अब शिकायतकर्ता ही पलट गया है। दरअसल, व्यापारी लालचंद दासानी ने BJP नेता सोनू बचवानी पर 2 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। दासानी के मुताबिक उनके दो बेटों पर NSA लगा हुआ है।
बचवानी ने उन्हें अपने संबंध गृहमंत्री से होने का हवाला दिया और दोनों को बरी करवाने के बदले में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। हालांकि, मामले के तूल पकड़ते ही BJP में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सोनू बचवानी नाम के एक दूसरे व्यक्ति को ढूंढा गया, जिसने पत्र लिख कर सारा दोषारोपण अपने सिर ले लिया। मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सोनू बचवानी व्यापारी को मनाते हुए सुने जा रहे हैं।
आदर्श नगर ग्वारीघाट निवासी लालचंद दासानी ने तीन पेज की शिकायत बीजेपी नगर अध्यक्ष के नाम लिखी है। इसमें लिखा है कि उनकी भरतीपुर रोड पर दुकान है। दिसंबर में उनके बेटे अजीत की चने की कंपनी पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की थी। बाद में बेटे अजीत और अशोक के खिलाफ NSA की कार्रवाई कर दी गई। मेरा परिवार परेशान था। मेरे समाज के युवा नेता सिविल लाइंस निवासी सोनू बचवानी पिता किशोर बचवानी मुझसे मिले। उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से घरेलू संबंधों का हवाला दिया। बोले कि तुम्हारे बेटों को NSA से बचा लूंगा। दोनों बेटे 10 जनवरी तक जेल से बाहर होंगे।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप