तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई, तीन युवकों की मौत 

छतरपुर। छतरपुर में सोमवार की रात भीषण हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेलवार के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेज रफ्तार पल्सर बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से सोमवार रात आठ बजे भीमकुण्ड से लौट रहे थे। तभी मेलवार गांव के पास सड़क पर पत्थर से भरी खड़ी ट्रॉली से टकरा गए। जिससे तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को पुलिस 100 डॉयल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर हरगोविंद राजपूत ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोषाम, थाना प्रभारी के खनेजा और भगवा थाना प्रभारी रूप नारायण भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

 

हादसे में भूपेंद्र सिंह (30 साल) ,सुरेंद्र साहू (20 साल), अंकुल नामदेव 20 9साल) निवासी नयागांव थाना बल्देव गढ़ जिला टीकमगढ़ की जान चली गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा कैसे हुआ, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!