तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक महिला की मौत, पांच घायल

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर से गुजरने वाले जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक में आज भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सुआतला थाना क्षेत्र में राजमार्ग चौराहा से लकबघ 20 किलोमीटर दूर स्थित बंधी रामपुरा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन भी रुक गए। लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे और पुलिस सहित 108 एंबुलेंस को भी फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

 

जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार मारूती आर्टिगा है जिसका नंबर एमपी 20 सीजी 9538 है जो कि जबलपुर के घमापुर सीएमएस कंपाउंड निवासी ऐलेजर सिंह के नाम पर पंजीकृत है। घटना की सूचना पाकर मौके पर सुआतला थाना पुलिस भी पहुंची है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!